MainSlideब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
स्वामी प्रसाद एवं सैनी समेत आठ विधायक सपा में शामिल
लखनऊ 14 जनवरी।उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या और धर्म सिंह सैनी तथा छह अन्य विधायक अपने समर्थकों के साथ आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
इस बीच पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता तथा कोविड मानकों का उल्लंघन करने के आरोप में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।पार्टी पर वर्चुअल रैली के दौरान भीड़ एकत्र करने का आरोप है।
निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक रैली और सभाओँ पर रोक लगा दी है।