छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 23 कोरोना संक्रमितों की मौत
रायपुर 25 जनवरी।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 4914 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,इसके साथ ही 23 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 1156 नए मरीज मिले हैं,जबकि दुर्ग में 911,रायगढ़ में 192,कोरबा में 111,बिलासपुर में 320, जांजगीर में 91, राजनांदगांव में 225,सरगुजा में 140,जशपुर में 127,कोरिया में 99, कांकेर में 142,बालोद में 68,धमतरी में 183,कोन्डागांव में 85 मरीज मिले हैं।इस दौरान रिकार्ड 23 मरीजों की मौत हो गई जिसमें दुर्ग के छह,बालोद के तीन, राजनांदगांव. रायपुर.बलौदा बाजार.रायगढ़ एवं जांजगीर में दो-दो,बेमेतरा. बिलासपुर.कोरबा एवं बस्तर के एक –एक मरीज हैं।
इस दौरान 4914 मरीजो को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई।इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 30254 हो गई है। राज्य में इस दौरान 47 हजार 030 सैम्पलों की जांच की गई।राज्य में इसके साथ ही औसत संक्रमण दर बढ़कर 10.45 प्रतिशत पर पहुंच गई है।