MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश

रायपुर, 08 फरवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने गत एक फरवरी से सप्ताह में पांच कार्य दिवस व्यवस्था लागू करने करने के बाद निर्धारित की गई नई कार्यवधि का अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा पालन नही किए जाने को गंभीरता से लेते हुए इस सम्बन्ध में कड़े निर्देश जारी किए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज राज्य के मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों की सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।विभाग द्वारा संभागायुक्तों तथा सभी कलेक्टर एवं दंडाधिकारी को भी इस संबंध में निर्देश जारी कर समयावधि का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया हैं।

विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि शासन के ध्यान में यह बात लाई गई है कि अनेक शासकीय कार्यालयों-मैदानी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी नियत समय पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं, जो शासन द्वारा जारी निर्देशों के विपरीत है।सभी कार्यालय प्रमुखों की जिम्मेदारी हैं कि सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में नियत समयावधि का पालन करते हुए कार्य संपादित करें।उक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत कार्यवाही की जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button