MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

कार के डिवाइडर से टकराने से छह महिलाओं की मौत

रायपुर 16 फऱवरी।छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर क्षेत्र में आज एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार छह महिलाओं की मौत हो गई जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार भिलाई से एक कार पर राजिम पुन्नी मेले के लिए सुबह  महिलाएं एक कार से रवाना हुई थी। नवा रायपुर क्षेत्र के अभनपुर इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार में सवार पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

दुर्घटना में पांच अन्य महिलाएं एवं कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए,जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक सतंप्त परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की हैं।उन्होने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button