MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

अक्षय तृतीया को कल छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा माटी पूजन दिवस

रायपुर, 02 मई।छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतीया को “माटी पूजन दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।

इस मौके पर राजधानी में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित कर धरती माता की रक्षा की शपथ ली जाएगी।कल 03 मई को अक्षय तृतीया है।

राज्य की सभी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर परम्परागत रूप से माटी पूजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में जिलों के प्रभारी मंत्री, विधायकगण, त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधि सहित कृषक एवं नागरिक शामिल होंगे। माटी पूजन कार्यक्रम में धरती माता की रक्षा की शपथ ली जाएगी और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। पर्यावरण से जुड़े इस महत्वपूर्ण आयोजन में सामाजिक संगठनों तथा विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button