MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

भूपेश का 90 विधानसभा क्षेत्रों का राज्यव्यापी दौरा 04 मई से

रायपुर, 02 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगले वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का राज्यव्यापी दौरा 04 मई से शुरू करेंगे।

श्री बघेल सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आमजनों से भेंट-मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीन स्तर पर अवलोकन करेंगे। श्री बघेल के भेंट मुलाकात दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।उनका यह दौरा प्रदेश के सरगुजा संभाग से शुरू हो रहा है। इसके बाद वे बस्तर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री हर दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्ही तीन गांवों में जाएंगे।

मुख्यमंत्री अपने दौरे में आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से चर्चा करेंगे और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीड बैक भी लेंगे। वे दौरे में गांवों, तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज तथा सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत अधोसंरचनाओं की उपलब्धता का जायजा लेंगे साथ ही ग्रामीणों, प्रमुख व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रत्यक्ष भेंट एवं चर्चा कर उनसे फीडबैक, अभिमत एवं आवश्यक सुझाव लेंगे। वे उसी विधानसभा क्षेत्र में रात्रि विश्राम करेंगे।

श्री बघेल रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह मीडिया से चर्चा एवं अन्य लोगों से भेंट के बाद  अगले गंतव्य के लिये रवाना हो जायेंगे। मुख्यमंत्री का प्रवास विधानसभा क्षेत्र के जिस ग्राम में होना संभावित होगा उसकी जानकारी जिला प्रशासन को अल्प समय पूर्व ही उपलब्ध कराई जाएगी। श्री बघेल के साथ दौरे में स्थानीय विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button