MainSlideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा और बदला लेने की घटनाएं हो रही हैं निरन्तर – शाह

कोलकाता 06 मई।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि उन्हें पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा और बदला लेने के लिए हो रहे हमलों के समाचार लगातार मिल रहे हैं।

श्री शाह ने आज उत्तरी कोलकाता के काशीपुर इलाके में रहस्यमय परिस्थितियों में मारे गए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया के घर का दौरा करने के बाद कहा कि  पश्चिम बंगाल में विरोधियों की आवाज को लगातार दबाया जा रहा है।उन्होने कहा कि बंगाल के अंदर विरोधियों की आवाज को कुचल देना, हिंसा और हत्‍याओं से डराने का प्रयास करना। पहले कम्‍युनिस्‍ट शासन में और अब उससे बढ़-चढ़कर तृणमूल कांग्रेस के शासन में हो रहा हैं।

उन्होने कहा कि मैं पीडित परिवार से मिला हूं, पीडि़त परिवार की, चौरसिया की दादी को भी नहीं बख्शा गया,उनको भी मारा गया। उनके कहने के हिसाब से जोर-जबरदस्‍ती चौरसिया की मृत देह को परिवार से छीना गया। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अदालत के सामने गए हैं जिसका वीडियोग्राफी के साथ पैनल पोस्‍टमॉडम हो और इसकी जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए।

इस बीच गृह मंत्रालय ने अर्जुन चौरसिया की रहस्यमयी परिस्थिति में हुई मौत पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

Related Articles

Back to top button