MainSlideदेश-विदेश

देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 20,557 मामले

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस दौरान 20,557 नए मामले सामने आए हैं, जोकि मंगलवार की अपेक्षा 32.4 फीसदी ज्यादा हैं और 40 संक्रमितों की मौत हुई है. अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 38 लाख तीन हजार 619 पहुंच गई है.

देश के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां मंगलवार को 2,279 कोरोना संक्रमित मिले हैं. उसके बाद पश्चिम बंगाल में 2,243 मामले, तमिलनाडु में 2,142 मामले, पंजाब में 1,941 मामले और केरल में 1,857 मामले मिले हैं.

देश के केवल पांच राज्यों में कोरोना 50.89 फीसदी केस मिले हैं, उनमें से सिर्फ महाराष्ट्र में 11.09 फीसदी मामले हैं. देश में कोरोना से रिकवरी 98.47 फीसदी पर बरकरार है.

बीते 24 घंटे में 18,517 मरीज ठीक हुए

बीते 24 घंटे में देशभर से 18,517 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद अब तक कुल 4,31,32,140 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. भारत में इस समय एक लाख 43 हजार 91 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटों में एक्टिव केसों की संख्या में 563 की कमी आई है.

Related Articles

Back to top button