राज्यसभा में ईडी के दुरूपयोग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण नही हो सका कामकाज
नई दिल्ली 01 अगस्त।राज्यसभा में प्रवर्तन निदेशालय के दुरूपयोग के आरोप और महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन के बीच सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है।
कई स्थगन के बाद जब दोपहर में कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस, शिवसेना, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, डी एम के, वाम दल और अन्य दलों के सदस्य सदन के बीचो-बीच आकर सरकार के विरुद्ध नारे लगाने लगे। सदन के नेता पीयूष गोयल ने विपक्ष पर महंगाई के मुद्दे पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के लिए अनेक कदम उठाये हैं।
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और श्री गोयल की टिप्पणियों का मुद्दा उठाया। प्रवर्तन निदेशालय के दुरूपयोग के आरोप पर श्री गोयल ने कहा कि सरकार जांच एजेंसियों के कार्य में हस्तक्षेप नहीं करती और वे अपना काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कानून तोड़ा है उन पर कार्रवाई की जायेगी।