MainSlideदेश-विदेश

महंगाई और जीएसटी को लेकर कांग्रेस ने BJP पर जमकर साधा निशाना

कांग्रेस ने महंगाई, जीएसटी और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मंगलवार यानी 9 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कॉन्फ्रेंस में लोकसभा सांसद गौरव गोगई ने कहा कि बीजेपी अपने काम के कारण जानता से भाग रही है. अग्निपथ हमारी राष्ट्र सुरक्षा को खतरे में डालता है. उन्होंने कहा कि इंडिया और चाइना के बीच 16 बार मीटिंग होने के बाद आज भी हमारी सेना पेट्रोलिंग नहीं कर पा रही है. बीजेपी इस मुद्दे से भागना चाहती है. इसके अलावा बीजेपी 5g ऑक्शन से भी भागना चाहती थी.

गोगोई ने कहा कि बीजेपी को मंहगाई दिखती ही नहीं. जब भी हमने महंगाई को लेकर बात करने की कोशिश की है, सरकार हमारे  सांसदों को संसद से निकाल देती है और धमकी देती है. उन्होंने कहा कि इस सत्र में 4 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निकाला भी गया था. बीजेपी पार्लियामेंट को खोखला करना चाहती है. कांग्रेस जानता के लिए लड़ना चाहती है

Related Articles

Back to top button