देश-विदेश

लगातार हो रही वर्षा से विदिशा ही नहीं बल्कि पूरे जिले में है जल प्रलय के हालात 

विदिशा।रविवार शाम 6 बजे से लगातार हो रही वर्षा से विदिशा शहर ही नहीं पूरे जिले में जल प्रलय के हालात बन गए हैं। जिले की लटेरी तहसील स्थित मुरवास के पास इस्लाम नगर में बने तालाब की पार फूट गई। घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। पार फूटने से तालाब का पानी तेजी से गांव की तरफ निकल रहा है। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल, प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। लटेरी एसडीएम बृजेंद्र रावत ने नवदुनिया को बताया कि वन विभाग की जमीन पर बने इस बड़े तालाब में से अचानक पानी ने निकलने का रास्ता बना लिया। पानी तेजी से निकल रहा है हालांकि एसडीएम का दावा है कि इससे आसपास के गांव को खतरा नहीं है पानी रहवासी क्षेत्रों में नहीं जाएगा। वहीं दूसरी तरफ मुरवास सहित आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस कई घरों को खाली करवा रही है जहां जहां पानी निकल रहा है उसके आसपास कई घर पानी में आधे तक डूब चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब के क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें वे पिछले 2 साल से कर रहे थे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई, करीब 20 साल पहले यह तालाब बना था।
वहीं दूसरी तरफ बासौदा तहसील क्षेत्र के ग्राम बूढ़ी बागरोद स्थित तालाब की पार भी फूट गई है। जिसमें से पानी रिसाव हो रहा है तालाब से लगा ग्राम बूढ़ी बागरोद है जहां पानी जा रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष भी तालाब से रिसाव हुआ था लेकिन प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाया गया। जिसके चलते इस वर्ष तालाब की पार ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई। गौरतलब है कि रात भर में जिले में 140 मिली मीटर तक सामान्य वर्षा हुई है। इसमें सबसे ज्यादा वर्षा लटेरी तहसील में 205 मिलीमीटर दर्ज की गई है। नदियां उफान पर, कई रास्ते बंद क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के बाद से जलाशय पूरी तरह से भर चुके हैं। शमशाबाद तहसील क्षेत्र में बने संजय सागर बांध के 10 गेट खोलने पड़े। वही सगड़ बांध के पांच गेट खोले गए हैं बांधों के गेट खुलने से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिससे पानी आस-पास के गांव में घुस रहा है।जोहद पुल रोड के ऊपर 10 फ़ीट पानी बह रहा है। बिसनपुर गांव के पास शिव मंदिर से लगी नरेन नदी पुल पर लगभग 3 फ़ीट पानी ऊपर बह रहा है। पुलिस ने दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया है। इधर विदिशा में भी बेतवा नदी का जलस्तर रात भर में 10 फीट से ज्यादा बढ़ गया। शहर में भी कई निचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button