मनोरंजन

एक साथ रुबीना-नोरा के लुक्स को देख फैंस हुए दीवाने..

टीवी का चर्चित शो झलक दिखलाजा 10 की बुधवार से शूटिंग आरम्भ हो गई है। शो के तीनों जज माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही, करण जौहर से लेकर प्रतियोगियों तक की झलक देखने को मिली। इस के चलते सभी स्टार्स जबरदस्त ड्रेस में दिखाई दिए। हालांकि एक वीडियो जो इस समय का सबसे अधिक वायरल हो रहा है वो है रुबीना दिलैक और नोरा फतेही का। दरअसल, दोनों साथ में दिखाई दी तथा दोनों ने एक ग्लैमरस और शिमरी ऑउटफिट पहना है। दोनों के लुक्स से प्रशंसक काफी इम्प्रेस हुए। सभी इस वीडियो पर रुबीना और नोरा पर प्यार बरसा रहे हैं।
नोरा ने ब्लू कलर का शिमरी टॉप एवं थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहनी थी। इस ऑउटफिट में वह अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दी। इसके साथ उन्होंने हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल रखा था जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं। वहीं रुबीना ने ग्रीन कलर का शिमरी शॉर्ट ऑउटफिट पहना था। रुबीना का हेयर स्टाइल भी बहुत अलग था। दोनों साथ में खूब बात करती हैं तथा प्रशंसक ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि शो में दोनों के बीच कैसा बॉन्ड दिखता है। वही शो के इस सीजन के कन्फर्म प्रतियोगी हैं रुबीना दिलैक, निया शर्मा, शिल्पा शिंदे, धीरज धूपर, नीति टेलर, फैसल शेख, अली असगर, पारस कलनावत, गश्मीर महाजनी, जोरावर कालरा, अमृता खानविलकर, गुंजन सिन्हा। बता दें कि ये शो कलर्स पर आएगा और 3 सितंबर को इसका प्रीमियर है। मनीष पॉल इस शो को होस्ट करेंगे।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by @varindertchawla

Related Articles

Back to top button