मनोरंजन

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट मोनोकिनी में तस्वीरें की शेयर..

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट मोनोकिनी में तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें कलरफुल मोनोकिनी पहन हॉट फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता हैl सनी लियोनी ने एक खूबसूरत गॉगल भी लगा रखा हैl उन्होंने अपने बाल बांध रखे हैं और वह कभी बैठकर व कभी खड़े होकर फोटोशूट कराती नजर आ रहीं हैl उन्होंने मेकअप भी कर रखा हैl सनी लियोनी की तस्वीरों में काफी ग्लैमर व बोल्डनेस हैl

सनी लियोनी की फोटोज वायरल हो गई है

सनी लियोनी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘मुझे यह शूट पसंद आया हैl’ इसके अलावा उन्होंने इसमें कई लोगों को टैग भी किया हैl सनी लियोनी की फोटोज सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 3 घंटे में 472000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं तस्वीरों पर 3300 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने तस्वीरों पर वाओ, ब्यूटीफुल, सुकून मिल गया अब जैसे कमेंट किए हैंl
jagran

सनी लियोनी मालदीव में अपने परिवार के साथ वेकेशन मना रहीं है

सनी लियोनी हाल ही में मालदीव में अपने परिवार के साथ वेकेशन मनाने गई हैंl उन्होंने इसके पहले भी समुद्र किनारे फोटोशूट कराया थाl इसमें भी उन्हें अलग-अलग अंदाज में फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता हैl सनी लियोनी का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता हैl सनी लियोनी जल्द कई फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाती नजर आएंगीl उनकी जल्द साउथ में भी फिल्म रिलीज होनेवाली हैl वह इसे लेकर भी उत्साहित हैl
jagran

सनी लियोनी हाल ही में नाच बेबी नाम के गाने में नजर आई थी

सनी लियोनी हाल ही में नाच बेबी नाम के गाने में नजर आई थीl इस गाने में उनके अलावा रेमो डिसूजा की अहम भूमिका थीl दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थेl दोनों ने गाने पर शानदार डांस किया हैl इस गाने से जुड़ी कई पोस्ट सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर की हैl
jagran

Related Articles

Back to top button