न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। दरअसल तेज गेंदबाज नवदीप सैनी राइट ग्रोइन इंजरी के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें दिलीप ट्राफी के पहले दिन सेमीफाइनल मैच में चोट लग गई थी। नॉर्थ जोन और साउथ जोन के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी। इस चोट के कारण वह भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच आगामी तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। सैनी अब अपनी चोट के प्रबंधन के लिए एनसीए प्रमुख की देखरेख में रहेंगे।
रिप्लेसमेंट के तौर पर ऋषि धवन शामिल
ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस गेंदबाज के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऋषि धवन को इंडिया ए में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआइ ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर उमेश यादव के नाम की पुष्टि कर दी है।
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 3 वनडे मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया ए तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआथ 22 सितंबर से होगी। दूसरा मैच 25 सितंबर जबकि तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। ये सभी तीनों मैच चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में है जिन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है।
Update 🚨 – Mohd. Shami tests positive for COVID-19, Navdeep Saini ruled out of India ‘A’ series.