MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

राज्यपाल ने गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को उनकी जयंती पर किया नमन

रायपुर, 01अक्टूबर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया है।

सुश्री उइके ने आज यहां जारी संदेश में कहा कि महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख दी। उन्होंने सत्याग्रह और अहिंसा के अनोखे अस्त्र का उपयोग कर देश को आजादी दिलाई। उनके बताए हुए रास्तों का आज हमारा देश ही नहीं, पूरा विश्व अनुसरण कर रहा है।

उन्होने कहा कि स्व.शास्त्री जी के आदर्श तथा ’जय जवान-जय किसान’ का नारा हम सभी के लिये हमेशा प्रेरणास्पद रहेगा। महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय श्री शास्त्री जी का सम्पूर्ण जीवन एवं उनके विचार युवा पीढ़ी के लिए सदैव अनुकरणीय एवं मार्ग प्रदर्शक रहेंगे।

Related Articles

Back to top button