बाजार

प्याज-टमाटर के बाद अब हरी मिर्च-लहसुन और अदरक ने बिगाड़ा रसोई का बजट

इन दिनों जहां सब्जियों के रेट में हो रही बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है वहीं अब हरी मिर्च, लहसुन और अदरक के दाम में भी तेजी देखने को मिल रही है। इससे चाय की चुस्की के साथ दाल में तड़का लगाना भी महंगा होता जा रहा है। उधर, व्यापारियों का कहना है कि मॉनसून तक सब्जियों के दाम में कोई गिरावट नहीं आने की आशंका है।

लगातार बढ़ रहे हैं दाम
आजादपुर सब्जी मंडी, गाजीपुर सब्जी मंडी, ओखला सब्जी मंडी समेत सभी मंडियों में इन दिनों सब्जियों के रेट में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालात यह हैं कि अदरक, लहसुन और हरी मिर्च के दामों में 5 से 10 रुपए प्रति 100 ग्राम तक की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं लाल शिमला मिर्च की कीमत थोक मंडी में 200 रुपए प्रति किग्रा तक पहुंच गई है।

बरसात तक दाम नहीं घटेंगे!
आजादपुर सब्जी मंडी के वेजिटेबल ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल मल्होत्रा ने बताया कि बारिश कम होने के चलते कई राज्यों में फसल खराब हुई है। जिसका असर हरी सब्जियों के दाम पर पड़ा है। आशंका है कि मॉनसून जब तक रहेगा, सब्जियों के दाम में गिरावट नहीं आएगी।

लोगों की हो रही है परेशानी
सब्जियों के साथ लहसुन और अदरक जैसे मसालों के दाम में बढ़ोतरी लोगों को टेंशन दे रहे हैं। हालत यह हो गए हैं कि आम आदमी अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि सब्जियों के बढ़ रहे दाम को वह कंट्रोल करे।

क्या चल रहा है भाव (रुपए प्रति किलो)

सब्जीशुक्रवार का रेट  10 दिन पहले का रेट
टमाटर120-14080 से 90
आलू40 से 5030 से 35
प्याज50 से 60 35 से 45
अरबी  80 से 9080 से 90

इनके भी रेट हुए हाई (रुपए प्रति 100 ग्राम)

मसालेशुक्रवार का रेट10 दिन पहले का रेट
हरी मिर्च15 से 208 से 10
धनिया 2020
लहसुन4030
अदरक40              30

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button