उत्तर प्रदेश

यूपी: 63 अमृत रेलवे स्टेशनों का 650 करोड़ से होगा कायाकल्प, होंगे ये 12 बदलाव

ऐशबाग, डालीगंज, मल्हौर, उतरेटिया, मोहनलालगंज…और ऐसे ही उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 63 अमृत स्टेशनों का कायाकल्प 650 करोड़ रुपये से किया जाएगा। स्टेशनों का चयन पहले ही हो चुका है। इनके विकास के लिए बजट दिया गया है।

रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड कर यात्री सुविधाओं व ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का काम किया जाएगा। इसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में 22 स्टेशनों को अमृत स्टेशन बनाया जा रहा है, जबकि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में 41 स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए चुना गया है। पूर्वोत्तर रेलवे में गोला गोकर्णनाथ व रामघाट को अमृत स्टेशन बनाया जा चुका है। जबकि तीन अन्य स्टेशन अगले महीने अमृत स्टेशन बन जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल के अंतर्गत 14 स्टेशनों को अमृत स्टेशन स्कीम में शामिल किया गया है। इसमें गोमतीनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, बादशाहनगर, डालीगंज जं प्रमुख रूप से शामिल हैं। वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग, बाराबंकी, उतरेटिया, मल्हौर, मोहनलालगंज प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं।

अमृत स्टेशनों पर होंगे ये कार्य
– 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज
– वेटिंग एरिया व टॉयलेट्स का मॉडर्नाइजेशन
– कोच गाइडेंस सिस्टम
– ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड
– मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया का निर्माण
– सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनिंग
– प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन
– फसाड व अन्य लाइटिंग
– डिजिटल घड़ियां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button