उत्तर प्रदेश

उफान पर रामगंगा: सड़क कटने से 12 गांवों का टूट गया संपर्क, आवागमन कराया गया बंद

मुरादाबाद : मूंढापांडे क्षेत्र में गोविंदपुर कला मार्ग पर विकनपुर के नजदीक रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से नदी का सहायक नाला उफान पर आ गया। इससे करीब 500 मीटर सड़क बह गई। इसके कारण 12 गांवों का संपर्क टूट गया। पीडब्ल्यूडी के अनुरोध पर डीएम अनुज सिंह ने मौके पर आवागमन बंद कराने के साथ पुलिस फोर्स तैनात करा दी।

दलपतपुर-गोविंदपुर कला मार्ग पर विकनपुर के नजदीक रामगंगा का सहायक नाला और पुल है। पुल के नजदीक पानी के तेज बहाव के कारण सड़क कट गई। इससे तमाम गांवों का आवागमन बंद हो गया। इन क्षेत्रों में राहत सामग्री भी पहुंचाना मुश्किल हो गया है।

रामगंगा से निकला नाला जगरम्पुरा गांव स्थित रझेड़ा नदी तक जाता है। पिछले एक सप्ताह से नाला उफान मार रहा था। कटान को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बुधवार को बालू भरे सीमेंट के कट्टे और बांस लगवाकर कटान रोकने का प्रयास किया था, लेकिन तेज बारिश के बाद नाला उफान पर आ गया और बहार अधिक होने के कारण सड़क कट गई।

सड़क कटने से विकनपुर, लोधीपुर, गतौरा, सुल्तानपुर पट्टी, रसूलपुर नगरी, मोहम्मदपुर, दौलतपुर अजमतपुर, लालाटीकर, रौंडा, झौंडा समेत 12 गांवों का आवागमन बंद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ लेखपाल और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सुनील सागर मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि लोग रास्ते से गुजरने का प्रयास न करें इसलिए पुलिस तैनात की गई है। सड़क पर कट्टे लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है।

वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे ग्रामीण
अधिशासी अभियंता सुनील सागर ने बताया कि रामगंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद सहायक नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण नाजरपुर-गोविंदपुर संपर्क मार्ग और भीकनपुर सेतु जाने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया। सुरक्षा को देखते हुए पुल से आवागमन रोका गया है।

अब अक्का डिलारी, नाजरपुर, वीरपुर वरियार (खडग), लोदीपुर वासु एतमाली के लोगों का आवागमन दलपतपुर की ओर से एवं गतौरा, गतौरा की मिलक, सुल्तानपुर, गोविंदपुर कलां के लोगों का आवागमन मुरादाबाद मछरिया-लालाटीकर-रौंडा झौंडा चौराहे से मनकरा मूंढापांडे मार्ग की ओर से होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button