27 अप्रैल को दिल्ली से बदला लेने उतरेंगे विराट कोहली, पिछली बार RCB को मिली थी शिकस्त, जमकर हुआ था ड्रामा

IPL 2025: शनिवार 27 अप्रैल को एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी आमने-सामने होगी. इससे पहले ये दोनों टीमें आईपीएल 2025 में एक बार टकरा चुकी हैं. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मैच के दौरान जमकर ड्रामा देखने को मिला था. विराट कोहली और उनकी टीम अरुण जेटली स्टेडियम में पिछली हार का बदला लेने उतरेगी.
अपने घर में खेलेंगे विराट कोहली

विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घर पर खेलेंगे. दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करने वाला है. 36 वर्षीय खिलाड़ी दिल्ली के ही हैं. आईपीएल में वह आरसीबी के लिए खेलते हैं. ऐसे में उनकी टीम का होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम है. आईपीएल 2025 में विराट पहली बार दिल्ली के मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि उनके नाम का यहां एक पवेलियन भी है.

हार का बदला लेने उतरेगी RCB

10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी पहली बार इस सीजन भिड़े थे. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मुकाबला आयोजित किया गया था. दिल्ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से पटखनी दी थी. पहले खेलते हुए RCB की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में DC ने 13 गेंदें रहते 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था.

केएल राहुल का खास सेलिब्रेशन

आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल दिल्ली की जीत के हीरो रहे थे. उन्होंने 53 गेंदों पर 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में 7 चौके व 6 छक्के शामिल रहे थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.47 का रहा था. केएल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

अपनी टीम को जिताने के बाद 33 वर्षीय खिलाड़ी ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था. कर्नाटक के खिलाड़ी ने मैदान पर अपने बल्ले से घेरा बनाकर उसे बीच में गाड़ दिया. इसके जरिए राहुल ने बताया कि ये उनका मैदान है.

अंक तालिका में दोनों की स्थिति

अंक तालिका में इस समय दिल्ली कैपिटल्स दूसरे पायदान पर मौजूद है. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम के 8 मैचों में 6 जीत व दो हार समेत कुल 12 अंक हैं. वहीं आरसीबी 9 मैचों में 6 जीत व 3 हार समेत कुल 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर काबिज है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube