90 डिग्री आरओबी को लेकर सीएम मोहन एक्शन में, दो सीई सहित 7 को किया सस्पेंड

भोपाल। देशभर में चर्चा का विषय बन चुके भोपाल के 90 डिग्री आरोबी के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबरदस्त एक्शन लिया है। उन्होंने ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में लोक निर्माण विभाग के आठ इंजीनियर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। साथ ही, इस प्रोजेक्ट में आरओबी की निर्माण एजेंसी और डिजाईन कंसल्टेंट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

इस मामले में सीएम डॉ. यादव ने दो चीफ इंजीनियर (सीई) सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने एक रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कहना है कि यह गंभीर लापरवाही थी। इस तरह की कोई हरकत प्रदेश सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। भविष्य में भी इस तरह के काम करने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

गौरतलब है कि एक्शन लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में मैंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक सेवानिवृत एसई के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी। इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाईन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाईन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। आरओबी में आवश्यक सुधार के लिए कमेटी बनाई गयी है। सुधार के बाद ही आरओबी का लोकार्पण किया जाएगा।’

ये अधिकारी हुए सस्पेंड
सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद आरओबी के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों शानुल सक्सेना, शबाना रज्जाक, संजय खांडे, उमाशंकर मिश्रा, रवि शुक्ला, जावेद शकील, जीपी वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा एमपी सिंह (रिटायर्ड अधिकारी) के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube