मध्य प्रदेश बस हादसा : शिवराज ने मृतकों के परिजनों पांच लाख रुपये देने का एलान किया

मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार को एक बड़ा बस हादसा हुआ है. अभी तक यहां हादसे में कुल 38 लोगों की मौत हो चुकी है. सीधी से सतना जा रही बस सुबह के वक्त नहर में गिर गई, जिसमें करीब 50 लोग सवार थे. अभी तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, करीब 50 यात्रियों से भरी हुई बस सीधी से सतना जा रही थी, जिस दौरान ये भयावह हादसा हुआ. रास्ते पर जब सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी तब ड्राइवर उसे साइड देने लगा और उसी दौरान ये भयावह हादसा हुआ.

इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है. साथ ही दो मंत्रियों को घटना स्थल पर भेजा गया है, ताकि जल्द से जल्द बचाव कार्य किया जा सके.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मामले में शिवराज सिंह चौहान से बात की है और जल्द से जल्द बचाव कार्य कराने को लेकर चर्चा की है. अमित शाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube