प्रधानमंत्री मोदी ने देश की 11वीं और मप्र की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी-1

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश की 11वीं और मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ट्रेन में सफर कर रहे बच्चों से संवाद किया। इन 300 से ज्यादा बच्चों का चयन निबंध प्रतियोगिता के जरिये हुआ है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मृतकों को श्रद्धांजलि व परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। जो घायल हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन गुलामी की मानसिकता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए भारत का प्रतीक है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल हुए। यह बैठक राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में हुई। प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी भोपाल पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube