रतलाम में आज सुबह ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग

रतलाम (मप्र)। रतलाम से इंदौर जा रही भीलवाड़ा-अंबेडकरनगर डेमू ट्रेन की दो बोगियों में रविवार सुबह आग लग गई। यह ट्रेन यहां से 6ः30 बजे रवाना हुई थी। प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के पास धुआं उठता देख यात्री चौकन्ना हुए। फौरन गाड़ी को रोका गया। यात्री फटाफट अपना सामान लेकर ट्रेन से उतरे और दूर जाकर खड़े हो गये। वरिष्ठ रेल अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

रेलवे प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद 7:50 बजे फायर ब्रिगेड कर्मचारी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया गया है कि दोनों बोगी पूरी तरह जल गई हैं। अभी आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चला है। फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube