
जबलपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर दौरे पर पहुंची। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में ग्वारीघाट पहुंचकर नर्मदा की पूजा की।
वह यहां चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाली हैं। प्रियंका की सुरक्षा को लेकर पुलिस को खतरे के इनपुट मिले हैं, लिहाजा पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी सोमवार को लगभग साढ़े तीन घंटे जबलपुर में रहेंगी। इस दौरान सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं। वह ग्वारीघाट पर नर्मदा नदी का पूजन करेंगी, उसके बाद रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माला अर्पण करने के बाद शहीद स्मारक पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित करने वाली हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “प्रियंका गांधी जबलपुर आ रही हैं, उनको जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। उनकी सुरक्षा को लेकर खतरे के इनपुट मिले हैं, पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है, जिसके चलते विशेष सतर्कता बढ़ा दी गई है।”
I agree that any modification to the mode of operation in my account can be effected by the Bank with the consent of all joint holders to my account. Message header fields listed in the Trailer header field must not include the following header fields.



