पत्‍नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्‍म‍हत्‍या

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आभूषणों को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली।जानकारी मिली है कि दीपक यादव (30) और उसकी पत्नी शशि (26) के बीच आभूषणों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। रविवार को जब दंपत्ति में फिर से बहस हुई, तो परिवार ने विवाद को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप किया। दीपक ने अपने भाई को आश्वासन दिया कि वह अब कभी नहीं लड़ेगा।सोमवार देर रात करीब 2 बजे परिवार को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार वाले पहुंचे तो शशि को बिस्तर पर मृत पाया। परिवार के मुताबिक दीपक का शव दूसरे कमरे से मिला और उसके पास बंदूक थी। दीपक सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था।

मृतक के भाई गोविंद यादव ने कहा कि वे आभूषणों को लेकर अक्‍सर लड़ते थे। रविवार को फिर से इसी बात पर उनमें झगड़ा हुआ था। मैंने दीपक से बात की और उसने मुझे आश्वासन दिया कि वह दोबारा झगड़ा नहीं करेगा। मगर कल रात हमने गोलियों की आवाज सुनी और उन्हें मृत पाया।शिकोहाबाद के सीओ देवेंद्र सिंह ने कहा कि हमें फोन आया कि दो लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचने के बाद हमने देखा कि एक महिला बिस्तर पर मृत पड़ी थी, जबकि दूसरे कमरे में एक आदमी मृत रुप में मिला।पुुुलिस ने कहा कि शुरूआती जांच से लग रहा था कि उस व्यक्ति ने खुद को गोली मारी है। उनके रिश्तेदारों ने हमें बताया कि मृतक आभूषणों को लेकर आपस में लड़े थे। इस मामले में फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube