मीटर की सील तोड़कर बिजली चोरी पर मुकदमा

लखनऊ। पीजीआई के उतरेठिया पावर हाउस के अंतर्गत तेलीबाग में कई घरों में छापेमारी की गई। एसडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में गांधी नगर सी ब्लाक के अशोक चौहान के मकान नंबर सी 48 पर छापे में मीटर की सील तोड़कर टीपी बाईपास कर बिजली चोरी पकड़ी गई। उनका कनेक्शन काट कर मीटर सील करके परीक्षण के लिए भेज दिया गया।

इसी क्रम में कौसर जहां पत्नी जमीर आलम निवासी डिफेंस कॉलोनी सुभानी खेड़ा तेलीबाग में छापा मारा गया, जहां मीटर की सील तोड़कर बिजली बाईपास कर साढ़े पांच किलोवाट की चोरी पकड़ी। बदले में दो लाख रुपये का जुर्माना चेक के द्वारा खंड कार्यालय में जमा कराया। इसके अलावा बजरंग सिंह निवासी खरिका कुंहार मंडी तेलीबाग में छापेमारी में मीटर से बाईपास कर साढ़े चार किलो वाट की बिजली चोरी करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube