डबल इंजन सरकार में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ख़त्म हो चुकी : मनीष सिंह

देवरिया। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनीष सिंह ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ख़त्म हो चुकी है और जंगलराज चल रहा है। सपा प्रवक्ता ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भाजपा के डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा। मनीष सिंह ने कहा कि सरकार के गुंडों और पुलिस की मिली भगत से जेल के भीतर हत्याएं हो रहीं हैं। फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में हुए वीभत्स हत्याकांड में जेल में बंद श्री अमरनाथ तिवारी के मौत पर परिवार द्वारा उठाये जा रहे सवाल और जांच की मांग का हवाला देते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में भाजपा के स्थानीय नेता और सरकार दोनों सच छुपाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि बीते साल अक्टूबर में संपत्ति विवाद में हुए इस वीभत्स हत्याकांड ने जहाँ पूरे जिले के लोगों को हिला कर रख दिया था, वहीं सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी इसे जातीय हिंसा का रूप दे कर अपनी राजनैतिक रोटी सेंकना चाहते थे। परन्तु परिवार और समाज के लोगों की जागरूकता व सत्यनिष्ठा ने उनके ख़तरनाक मंसूबों पर पानी फेर दिया था।

सपा प्रवक्ता ने कहा कि अब उसी हत्याकांड में जेल में बंद श्री अमरनाथ तिवारी की जेल में हुई मौत पर अमरनाथ का परिवार जेल प्रशासन पर जानबूझ कर घोर लापरवाही किये जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि मामले में तत्काल निष्पक्ष जांच करवाए जिससे श्री अमरनाथ की जेल में हुई मौत का कारण स्पष्ट हो साथ ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube