बिहारः मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया ईमेल

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना स्थित कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सीएमओ के सरकारी ईमेल आईडी पर अलकायदा की ओर से यह धमकी भरा मेल भेजा गया है। एटीएस की टीम मामले की जांच कर रही है और संबंधित मेल आईडी के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

दरअसल, बीते जुलाई माह की 16 तारीख को ही पटना स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी वाला मेल आया था जिसमें लिखा था-“बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें।” सचिवालय थाने में मामला दर्ज किए जाने के बाद जांच शुरू हुई तो अलकायदा ग्रुप के नाम से धमकी देने की बात सामने आई। धमकी भरा यह मेल achw700@gmail.com आईडी से भेजा गया था। पुलिस ने 02 अगस्त को अज्ञात के खिलाफ खिलाफ BNS 2023 की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

बतादें कि इससे पहले पटना एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी भी मेल के जरिए दी गई है। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी। हालांकि ऐसी कोई घटना हुई नहीं लेकिन सुरक्षा अब भी बढ़ी हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी से मामला फिर गर्मा गया है।

Intro: Em G Sa-rang-eui me-shi-ji nal b Em o-reu-ji Hyang-gi-ro-un neo-eui hyang-gi-ga nae ma-eum heun- Am deul-ji Nae yeop-e nu-ul ddae nae gyeot-e jam-deul D ddae Neo-eui sum-gyeol-eul neu-ggil ddae I want you in my life. The depth of information and quality of research make this book the best guide for the independent cultural traveller.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube