देवास, उज्जैन, धार और इंदौर को जोड़कर वृहद महानगर होगा विकसित : डाॅ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के भूमि पूजन कार्यक्रम को नई दिल्ली से वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा, प्रदेश में खेल अधोसंरचना का निरंतर विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस दिशा में जिस प्रकार कार्य जारी है, उससे प्रदेश के खिलाड़ी विक्रम अवार्ड प्राप्त करने के साथ-साथ एशियाड और ओलंपिक में अवार्ड प्राप्त करने की ओर भी अग्रसर हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, देवास में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम और तुकोजीराव पवार स्टेडियम से कई प्रतिभावान खिलाड़ी प्रदेश व देश को मिले हैं। तुकोजीराव पवार की जयंती पर देवास को मिल रही सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की सौगात से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देवास, उज्जैन, धार और इंदौर को जोड़ते हुए क्षेत्र को वृहद महानगर के रूप में विकसित किया जा रहा है। औद्योगीकरण की दिशा में राज्य सरकार तेज गति से कार्य कर रही है। बदलते दौर में इस क्षेत्र की देश में विशिष्ट पहचान होगी।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 114 खेल अधोसंरचना (स्टेडियम, खेल परिसर व इंडोर हॉल) निर्मित किए गए हैं, 30 खेल अधोसंरचना निर्माणाधीन है। प्रदेश में कुल आठ सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्मित किए गए हैं। देवास में 9वां सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा तीन और एथलेटिक ट्रैक – इंदौर, रतलाम और छतरपुर में भी स्वीकृत किए गए हैं।

प्रदेश में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 12 सिंथेटिक हॉकी टर्फ की स्थापना की गई है तथा छह सिंथेटिक हॉकी टर्फ निर्माणाधीन है। राज्य सरकार द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट-वन स्पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स के अंतर्गत सभी जिलों में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा और मुख्यमंत्री खेल अधोसंरचना योजना के तहत सभी विकासखंड में खेल स्टेडियम बनाने की योजना है।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube