वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर तंज कसा, आय में 40 प्रतिशत की वृद्धि पर उठाया सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा।

वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि हमें अपने सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। वर्ष 2020-21 में कोविड महामारी के दौरान अरविंद केजरीवाल की आय में 40 प्रतिशत की वृद्धि का क्या कारण है? केजरीवाल सैफ अली खान, सलमान खान पर बोलते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर चुप रहते हैं। अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए। जिस व्यक्ति ने लोगों को लूटा है, उसे जवाब देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि अभी हम केजरीवाल की दिल्ली की पर-कैपिटा आय (प्रति व्यक्ति आय) से भी कम आय का रहस्य समझ ही रहे थे कि हमारी मीडिया टीम ने हमारा ध्यान केजरीवाल के नंबर 2 मनीष सिसोदिया के हलफनामे की ओर दिलाया है, जिसमें सिसोदिया पर कर्ज के आंकड़े हर नागरिक के मन में सैकड़ों सवाल खड़े करते हैं। किसी मध्यम वर्गीय परिवार की ही तरह उनके जमा पूंजी आंकड़े सामान्य हैं, पर जब हम मनीष सिसोदिया के ऊपर शिक्षा कर्ज का आंकड़ा देखते हैं तो लगता है कि यह तो हेरफेर का मामला हो सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम और आप बच्चों का शिक्षा का दीर्घकालीन कर्ज बैंक से लेते हैं। मनीष सिसोदिया को उनके तीन परिचित 1.5 करोड़ का कर्ज देते हैं वह भी शराब पॉलिसी के दौर में जो असमान्य है। दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि मनीष सिसोदिया के वह तीन मित्र रोमेश चंद मित्तल, मिस दीपाली एवं गुणित अरोड़ा कौन हैं, जिन्होंने 86 लाख, 10 लाख एवं 58 लाख के पुत्र शिक्षा कर्ज सिसोदिया को शराब नीति विवाद काल में दिए हैं।

केजरीवाल भी बताएं कि आखिर यह कैसे मुमकिन है की गत दशक में आपके आयकर रिटर्नों में दिखाई आय आपके मूल वेतन से भी कम है। पर शराब नीति बनने वाले कोविड वर्ष में 40 गुणा बढ़ गई थी।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube