रेप के आरोपी सीतापुर सांसद गिरफ्तार, मीडिया के समाने कहा था आत्मसमर्पण करेंगे

सीतापुर लोकसभा सीट से सांसद राठौड़ लोहार बाग स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए वह आत्मसमर्पण करेंगे। इसी दौरान सीतापुर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी कांग्रेस सांसद को पुलिस अदालत में पेश कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को राकेश राठौड़ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सांसद के वकील के अनुरोध पर अदालत ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए दो सप्ताह का समय दिया था।

बट्सगंज की एक महिला ने कांग्रेस सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। निचली अदालत में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने और गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट में राहत के लिए आवेदन किया था।

कांग्रेस सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मेरे खिलाफ सीतापुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया। बिना गंभीरता और बिना वास्तविकता को समझे इस मामले में 17 जनवरी से कार्रवाई शुरू की गई। गत 18 जनवरी को पुलिस की प्रेस रिलीज जारी हुई और 19 जनवरी से हमको ढूंढना शुरू कर दिया। हाई कोर्ट ने (आत्मसमर्पण के लिए) मुझे 14 दिन का समय दिया। इस दौरान निचली अदालत से होते हुए हम ऊपर आए। उच्च न्यायालय के सम्मान में आज मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं। आगे की विधिक कार्रवाई जारी रहेगी।

अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर उन्होंने कहा, यह अदालत का विषय है। इस विषय पर मैं खामोश रहना चाहता हूं। अदालत में अपना पक्ष रखूंगा। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए सार्वजनिक रूप से कहना सही नहीं है। न्यायालय पर मुझे पूरा विश्वास है कि मैं दोषमुक्त साबित हो जाऊंगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि भूमाफियाओं और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है। उन्होंने दावा किया कि उन पर लगे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube