मध्य प्रदेश में पुलिस थानों की होगी ग्रेडिंग : मोहन यादव

राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों की मीट का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा, प्रदेश के थानों का ग्रेडेशन किया जाएगा और प्रदेश स्तरीय, संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय थानों को ग्रेडेशन के आधार पर पुरस्कार दिया जाएगा। थानों का ग्रेडेशन करते हुए यह देखा जाएगा कि संबंधित थानों में बीते एक साल में किस-किस तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं, उन्होंने सरकार की मंशा के अनुसार क्या काम किया है और उन्होंने इन्वेस्टिगेशन किस तरह से किया है।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इस तरह की मीट करने से अलग-अलग स्थान पर पदस्थ अधिकारियों का न केवल आपस में परिचय होता है बल्कि आपस में अनुभव साझा करने का, एक-दूसरे से सीखने का अवसर मिलता है। यह दो दिन का समय है जिसमें तमाम अधिकारी अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे।

मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों के बीच अपनी बात कही, जिस पर पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उन्हें आश्वस्त किया है कि थानों के ग्रेडेशन के लिए पैरामीटर बनाकर इसे लागू करेंगे।

बताया गया है कि दो दिनों तक चलने वाली इस आईपीएस मीट में विविध रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री यादव ने उम्मीद जताई है कि अधिकारी इस दो दिवसीय मीट में अपराध नियंत्रण की आधुनिक तकनीक पर जोर देंगे। राज्य की पुलिस अपने कर्तव्यों का निष्ठा के साथ पालन कर रही है। भयमुक्त वातावरण बनाना ही हमारा मूलमंत्र है। निश्चित ही इस प्रयास से अपराध मुक्त प्रदेश के संकल्प को नई गति मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube