एक व्यक्ति जो छोटे से गांव में पैदा हुआ लेकिन पढ़ाई IIT-BHU जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी से की. इसके बाद कॉर्पोरेट की आरामदायक नौकरी को ठोकर मारकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया, जो लाखों-करोड़ों बच्चों के सपनों को पंख लगा रहा है. हम बात किसी और की नहीं बल्कि Adda247 के Founder & CEO Anil Nagar की कर रहे हैं. नागर ने साल 2016 में Adda247 की नींव रखी और पूरे देश के बच्चे
Adda247 से जुड़ गए देखिए अनिल नागर की जुबानी उनके सफर की पूरी कहानी, कैसी-कैसी चुनौतियां उनके सामने आईं और वो कौन सी बाते हैं, जिनके दम पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी.