जंगल के खतरनाक जानवरों के साथ दिखी महिला, देख यूजर्स बोले, “इतनी निडरता कहां से लाती हैं?”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हैरानी हो रही है. इस वीडियो में एक महिला शेर के साथ नजर आ रही है. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है.

सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, इनमें कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो सीधा दिल और दिमाग पर असर डालते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक बाघ के बच्चे के साथ नजर आ रही है. शुरुआत में दृश्य शांत और सिंपल लगता है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जो हर किसी को चौंका देता है.

महिला के बगल में आकर खड़ा होता है शेर

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक खुले से इलाके में आराम से बाघ के बच्चे को गोद में लिए बैठी होती है. वह बच्चे को प्यार से सहला रही होती है, तभी उसके पीछे से एक विशालकाय शेर आता है. पहली नजर में लगता है कि ये कोई खतरा हो सकता है, लेकिन महिला का हावभाव बिल्कुल भी नहीं बदलता. वह निडरता से बैठी रहती है और शेर भी उसे किसी तरह की हानि पहुंचाने के बजाय उसके पास आकर उसे सूंघता है और फिर शांति से बैठ जाता है.

महिला को देख लोगों ने क्या कहा?

इस पूरे दृश्य को देखकर लोगों के रिएक्शन आना लाज़िमी था. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स महिला की निडरता और शेरों से उसकी आत्मीयता की जमकर तारीफ करने लगे. एक यूजर ने लिखा, “ये कोई आम महिला नहीं हो सकती, इसमें तो जंगल की रानी वाली बात है.” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “इतनी निडरता देखकर रोंगटे खड़े हो गए, ये इंसान और जानवर के रिश्ते की खूबसूरत मिसाल है. हालांकि कुछ लोगों ने यह भी अंदेशा जताया कि यह वीडियो किसी सफारी पार्क या ट्रेनिंग सेंटर का हो सकता है, जहां जानवर इंसानों के संपर्क में रहते हैं. लेकिन जो भी हो, महिला का साहस और जानवरों से उसका जुड़ाव निश्चित रूप से तारीफ के काबिल है.यह वीडियो हमें एक बार फिर यह एहसास दिलाता है कि इंसान और जानवरों के बीच अगर भरोसा हो, तो डर भी दोस्ती में बदल सकता है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube