अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी से पहले, जया बच्चन ने दी थी वॉर्निंग, कह डाली थी ये बात

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी से पहले जया बच्चन ने अपने अंदाज में अपने बेटे को ये वॉर्निंग दे डाली थी.

 बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक नाम अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का भी आता है. बता दें कि दोनों ने साल 2007 में सात फेरे लिए थे. ऐसे में 20 अप्रैल रविवार को दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी है. इनकी शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं. वहीं काफी वक्त से दोनों की तलाक की खबरों ने भी तूल पकड़ा हुआ है. हालांकि इन अफवाहों के बाद भी दोनों ने कई बार मीडिया के सामने साथ आकर ये साबित कर दिया है कि इनका रिश्ता काफी मजबूत है.

चलिए दोनों की एनिवर्सरी पर हम आपको इनसे जुड़ा एक किस्सा बताते हैं. जब शादी से पहले जया बच्चन ने दोनों को वॉर्निंग दी थी. चलिए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या था?

जय बच्चन ने ऐश्वर्या और अभिषेक को दी थी ये वॉर्निंग

जी हां, ये बात सच है कि शादी से पहले जया बच्चन ने ऐश और अभिषेक को वॉर्निंग दी थी. दरअसल, इन दोनों की शादी से पहले जया बच्चन ने करण जौहर के चैट शो में हिस्सा लिया था. इस दौरान जया के साथ उनकी बेटी श्वेता भी नजर आई थीं. इस शो में करण ने जया से पूछा था कि वो शादी से पहले ऐश्वर्या और अभिषेक को क्या सलाह देना चाहेंगी?

इस सवाल का जवाब देते हुए जया ने कहा था कि मैं बस इतना कहूंगी कि अगर बदतमीजी और गलत तरीके से व्यवहार हुआ तो चीजें काफी बदल जाएंगी. वहीं ऐश्वर्या की भाभी यानी श्वेता बच्चन ने ऐश की खूब तारीफ की थी. साथ ही उन्हें परफेक्ट बहू कहते हुए बोला कि वो काफी समझदार हैं और उन्हें सलाह की जररूत ही नहीं है.

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube