PM मोदी के विमान का सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में अनोखा स्वागत, एस्कॉर्ट कर जेद्दा तक लेकर पहुंचे F15 लड़ाकू विमान

खाड़ी के देशों के साथ भारत के संबंध आजादी के समय से ही अच्छे रहे हैं. पीएम मोदी ने उन संबंधों में नई ऊंचाई दी है. यही वजह है कि मंगलवार को पीएम मोदी का विमान जब सऊदी अरब के एयरस्पेस में पहुंचा तो उनका अनोखा स्वागत किया गया.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय सऊदी अरब के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मंगलवार सुबह सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ. जहां पीएम मोदी का अद्भुत स्वागत किया गया. दरअसल, पीएम मोदी का विशेष विमान जैसे ही सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में पहुंचा, रॉयल सऊदी वायु सेना के  F15 लड़ाकू विमानों ने पीएम मोदी को एस्कॉर्ट किया और जेद्दा तक लेकर पहुंचे.

बता दें कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी दो दिनों तक जेद्दा में ही रहेंगे. जहां वह सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होगी और समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार सऊदी अरब के दौरे पर हैं. हालांकि तीसरे कार्यकाल में उनकी ये पहली सऊदी यात्रा है. जबकि पीएम मोदी पहली बार जेद्दा पहुंचे हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शेयर की तस्वीर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने  F15 लड़ाकू विमानों द्वारा पीएम मोदी के विमान को एस्कॉर्ट करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, दोस्ती की उड़ान ऊंची! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के लिए एक विशेष इशारे के रूप में, उनके विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही रॉयल सऊदी वायु सेना द्वारा एस्कॉर्ट किया गया.”

इससे पहले पीएम मोदी के दिल्ली से जेद्दा रवाना होने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री, एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ, भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.”

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube