बाकी राज्यों से बिल्कुल अलग है पहलगाम का पहनावा और संस्कृति, मेहमानों को भेंट करते हैं गुलाबदार टोपी और टारंगा

Pahalgam Fashion And Culture: जब भी पहलगाम का नाम आता है, तो दिमाग में सबसे पहले बर्फ से ढकी वादियां, शांत झीलें और हरियाली से भरी घाटियों की तस्वीर आखों के सामने उकेरती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कश्मीर में स्थित यह जगह बाकी राज्यों से बेहद अलग है. इसकी संस्कृति और पहनावे में आज भी प्रकृति और परंपरा की झलक देखने को मिलती है. यहां के लोग नम्र भाषा, अदब, और मेहमाननवाजी के लिए जाने जाते हैं. कल्चरल Fashion टच और ऑथेंटिक फूड डिशेज की वजह से लोग यहां जाना खूब पसंद भी करते हैं.

Pahalgam Fashion And Culture: हर कपड़े में होती है ग्लोबल अपील

जहां भारत के बाकी राज्यों में मॉडर्न और वेस्टर्न फैशन का बोलबाला देखने को मिलता है. वहीं, पहलगाम में आज भी सांस्कृतिक और पारंपरिक झलक वाले फैशन की गूंज सुनाई देती है. यहां के Traditional Fashion Of Pahalgam में प्रकृति, परंपरा और सादगी का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है. मॉडर्न फैशन के दौर में भी, पहलगाम अपने रिच ट्रेडिशन को बड़े गर्व से थामे हुए है. और शायद यही वजह है कि यहां का हर लुक और हर रिवाज, दिल के बेहद करीब लगता है. तो आइए जानते हैं कि कैसे पहलगाम का फैशन और संस्कृति, बाकी राज्यों से बिल्कुल अलग और अनोखा है.

1. कपड़ों में घुला है कश्मीरी रंग

Chikankari Woollen Kurta

पहलगाम की बात हो और फेरन का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. ये कश्मीर की एक पारंपरिक ढीली-ढाली ड्रेस है, जिसे पुरुष और महिलाएं दोनों पहनते हैं. सर्दियों में ऊनी फेरन और गर्मियों में हल्की कॉटन की फेरन पहनी जाती है. इसके साथ पहलगाम की महिलाएं अक्सर पश्मीना शॉल, कश्मीरी दुपट्टा, और ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनती हैं, जो उन्हें एक रॉयल और कल्चरल टच देता है. अब भले ही दिल्ली या मुंबई में वेस्टर्न वियर ट्रेंडिंग हो, लेकिन पहलगाम में आज भी ट्रेडिशनल लुक की अपनी ही एक शान है.

2. सिर पर टोपियां और कानों में झुमके बनाते हैं खास

कराकुल

पहलगाम की संस्कृति में सिर पर टोपी पहनना एक आम बात है. यहां की कश्मीरी टोपी (कराकुल या गुलाबदार टोपी) केवल ठंड से बचाने के लिए नहीं, बल्कि एक स्टेटस सिंबल भी मानी जाती है. वहीं महिलाओं की बात करें तो चांदी के झुमके, कड़ा, और ट्रेडिशनल हेयर एक्सेसरी ‘टारंगा’ उनके लुक में चार चांद लगा देती है. इन चीजों को आप बाकी राज्यों में कम ही देखेंगे. यहां के लोग मेहमानों को गुलाबदार टोपी और टारंगा भेंट भी करते हैं.

3. मौसम और संस्कृति से जुड़ा है पहलगाम का फैशन

Kaftan Maxi Dress

पहलगाम का फैशन किसी रैम्प शो के जैसा नहीं होता, बल्कि यहां का हर पहनावा प्रकृित और मौसम पर निर्भर करता है. जैसे कि अगर ठंड हो तो ऊनी कपड़े, लेयरिंग, गहरे मिट्टी रंग वाले कपड़े. ये सब आपको पहलगाम के लोकल फैशन में खूब दिखेंगे. जबकि बाकी जगहों पर फैशन सीजन या सेलेब्रिटी लुक्स पर डिपेंड करता है.

4. दिल छू जाती है पहलगाम की सादगी

पहलगाम के लोग बेहद मिलनसार, शांत स्वभाव वाले और अपने संस्कृति को लेकर काफी इमोशनल होते हैं. यहां के त्योहार, लोक-गीत, और नृत्य में एक शांति और गहराई होती है, जो शायद किसी मेट्रो सिटी की भीड़भाड़ में देखने को न मिले. बाकी राज्यों में भले ही फास्ट लाइफ हो, लेकिन पहलगाम में लोग आज भी रिश्तों और परंपराओं को अहमियत देते हैं.

5. ट्रैवलर्स के लिए पहलगाम फैशन एक इंस्पिरेशन है

Floral Embroidered Shawl

पहलगाम केवल एक ट्रैवल डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि एक ‘फैशन इंस्पिरेशन’ भी बन चुका है. यहां के ट्रेडिशनल कपड़े अब फैशन शूट्स और सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. लोग यहां की वादियों में कश्मीरी फेरन और पश्मीना ओढ़कर फोटोशूट कराना पसंद करते हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube