नहाने के लिए Best Body Wash Vs Bar Soap Vs Shower Gel में से कौन है बेहतर?

 कभी नहाने के प्रोडक्ट्स की शेल्फ के सामने खड़े होकर कंफ्यूज हुए हैं कि बार सोप लें या बॉडी वॉश या फिर शॉवर जेल? चलिए आपकी उलझन दूर करते हैं.

 बॉडी क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का चुनाव करते वक्त हम अक्सर उलझन में पड़ जाते हैं कि बॉडी सोप लें या फिर शावर जेल या बॉडी वॉश. कभी लगता है बार सोप बेहतर है, तो कभी बॉडी वॉश या शॉवर जेल का लुभावना पैकिंग हमें आकर्षित करता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी स्किन के लिए इनमें से कौन-सा ऑप्शन सबसे सही रहेगा? इस Lifestyle गाइड में हम आपको आसान तरीके से समझाएंगे कि कौन-सा प्रोडक्ट किस तरह की स्किन के लिए बना है. ताकि अगली बार आप बिना कन्फ्यूजन के अपना परफेक्ट मैच चुन सकें.

बार सोप पुराना लेकिन भरोसेमंद है

सस्ते, टिकाऊ और स्किन को गहराई से साफ करने वाले बार सोप आज भी बहुत कारगर हैं. नीम, चंदन या ग्लिसरीन वाले नेचुरल बार सोप खासकर ऑयली या पिंपल-प्रोन स्किन के लिए अच्छे होते हैं.

बॉडी वॉश मॉइस्चराइजिंग और रिलैक्सिंग होता है

अगर आपकी स्किन ड्राई या सेंसिटिव है, तो बॉडी वॉश आपके लिए बेस्ट है. इसमें एलोवेरा, शिया बटर या हनी जैसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं और नमी बनाए रखते हैं.

शॉवर जेल फ्रेश और परफेक्ट फॉर समर होता है

शॉवर जेल की टेक्सचर जेल बेस्ड होती है जो जल्दी झाग बनाती है और फ्रेशनेस का फील देती है. ये गर्मियों और ह्यूमिड मौसम के लिए आइडियल होते हैं, खासकर मिंट या सिट्रस जैसे फ्रेगरेंस के साथ.

कौन सा चुनें?

फीचर बार सोप बॉडी वॉश शॉवर जेल
टेक्सचर सॉलिड क्रीमी लिक्विड जेल जैसा हल्का लिक्विड
किसके लिए बेस्ट ऑयली या पिंपल वाली स्किन ड्राय या सेंसिटिव स्किन नॉर्मल से ऑयली स्किन
मॉइस्चराइजिंग कम ज्यादा मीडियम
मौसम के हिसाब से सभी मौसम सर्दियों या ड्राय मौसम में गर्मियों और ह्यूमिड वेदर में
इको-फ्रेंडली हां ब्रांड पर निर्भर मीडियम
खुशबू के विकल्प सीमित सॉफ्ट और रिलैक्सिंग फ्रेगरेंस ताजगी से भरे और एनर्जेटिक फ्रेगरेंस
क्लीनिंग पावर गहराई से क्लीन करता है जेंटल और स्किन को सॉफ्ट बनाता है जल्दी और हल्का क्लीन करता है
ट्रैवल में सुविधा हां (कॉम्पैक्ट और बिना लीकिंग) ठीक-ठाक (बॉटल चाहिए) ठीक-ठाक (बॉटल चाहिए)

आपकी स्किन ऑयली है, तो बार सोप ट्राय करें. ड्राई स्किन है तो बॉडी वॉश लें. और अगर ताजगी चाहिए तो शॉवर जेल बेस्ट है. मौसम और मूड के हिसाब से आप इन तीनों को रोटेट भी कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube