कानूनी पचड़े में फंसे सिंगर AR Rahman, गाना चोरी का लगा आरोप, कोर्ट ने भेजा 2 करोड़ जुर्माने का नोटिस

 बॉलीवुड के फेमस सिंगर ए.आर.रहमान कुछ समय पहले अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे. लेकिन अब वह  एक नए विवाद में फंस गए है. सिंगर को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि कोर्ट ने उन्हें 2 करोड़ का नोटिस भेजा है. ये मामला उनकी फिल्म पोन्नियन सेलवन 2 के गाना ‘वीरा राजा वीरा’ से जुड़ा है, जिसपर कॉपीराइट का मामला सामने आया है. इसी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने संगीतकार को 2 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है.

क्या है मामला?

यह विवाद क्लासिकल सिंगर फैयाज वसीफुद्दीन डागर की ओर से दायर याचिका के बाद सामने आया है. फैयाज ने कोर्ट में ये दावा किया है कि ए.आर.रहमान का गाना ‘वीरा राजा वीरा’ उनके पिता नासिर फैयाजुद्दीन डागर और चाचा जहीरुद्दीन डागर द्वारा पेश की गई ‘शिव स्तुति’ से काफी हद तक मैच होता है. लेकिन ए.आर. रहमान ने अपने गाने में डागर परिवार को इसका कोई क्रेडिट नहीं दिया है. ऐसे में फैयाज वसीफुद्दीन ने ए.आर. रहमान पर उनके गाने की धुन और भाव को काॅपी करने का आरोप लगाया है.

कोर्ट ने रहमान की दलीलें की खारिज

फैयाज डागर ने कहा कि उन्होंने कई बार एआर रहमान से संपर्क किया, लेकिन शुरुआत में रहमान ने किसी भी तरह की मान्यता नहीं दी. बाद में कुछ हद तक स्वीकार किया, लेकिन फिर भी कोई ठोस समाधान नहीं निकला, जिसके बाद साल 2023 में  फैयाज ने कोर्ट का रुख किया था. वहीं एआर रहमान ने अपने बचाव में कहा था कि ‘शिव स्तुति’ एक पारंपरिक ध्रुपद शैली की रचना है, जो सार्वजनिक डोमेन का हिस्सा है. उन्होंने कोर्ट में यह भी दावा किया कि उनका गाना ‘वीरा राजा वीरा’ एक मूल रचना है, जिसे आधुनिक संगीत तकनीकों और 227 लेयर के साथ तैयार किया गया है. हालांकि, कोर्ट ने रहमान की दलीलें खारिज कर दी.

सिंगर पर 2 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना

कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ‘वीरा राजा वीरा’ सिर्फ ‘शिव स्तुति’ से प्रेरित नहीं है, बल्कि वास्तव में कुछ बदलावों के साथ उसके जैसा ही है. न्यायालय ने एआर रहमान और मद्रास टॉकीज को रजिस्ट्री में 2 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने गाने और फिल्म के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर डागर भाइयों को क्रेडिट देने का भी निर्देश दिया है और प्रतिवादियों पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube