आतंकवादियों पर कार्रवाई करे केंद्र, ‘इंडिया’ ब्लॉक सरकार के साथ: सुप्रिया सुले

मुंबई। एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकवादी घटना पर कहा कि हम चाहते हैं कि भारत सरकार आतंकवादियों पर सख्त फैसले लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करे। ‘इंडिया’ ब्लॉक आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार के साथ है।

गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं साफ तौर पर कह दूं कि हमने केंद्र सरकार से वादा किया है और यह सच है कि इस मामले में ‘इंडिया’ ब्लॉक भारत सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है और रहेगा। मेरा मानना है कि चाहे हम कैमरे पर बोलें, टीवी पर हों या सोशल मीडिया पर, हमें सोच-समझकर बोलना चाहिए। एक जिम्मेदार सांसद होने के नाते और एक पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा है। इस मामले में भारत सरकार जो भी फैसला लेगी, हम पूरी ताकत से उसका समर्थन करेंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जाति जनगणना को मंजूरी दिए जाने पर एनसीपी (सपा) नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि यह तो इंडिया ब्लॉक की मांग थी। चाहे वह राहुल गांधी हों, अखिलेश यादव हों, हमारे सहयोगी और भाई अमोल कोल्हे हों, या फिर मैं खुद- हम सभी ने संसद में और सड़कों पर विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से कई बार इस मांग को उठाया। हमारी मांग अब पूरी हो गई है। इसमें समय लग सकता है, लेकिन देर आए दुरुस्त आए।

बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार ने जाति-जनगणना कराने का ऐतिहासिक फैसला लिया। इस फैसले के बाद से विपक्षी दलों की ओर से क्रेडिट लेने की होड़ मच गई। कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी और बिहार में आरजेडी ने इसे अपनी जीत बताई है। हालांकि भाजपा ने भी इसका जवाब दिया है। भाजपा की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस जाति-जनगणना कराने के लिए क्रेडिट तो ले रही है लेकिन, उसे सामने आकर जनता को ये भी बताना चाहिए कि जब इनकी सरकार देश में वर्षों तक रही, तब जाति-जनगणना क्यों नहीं कराई गई, यह सिर्फ जाति के नाम पर वोट की राजनीति करते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube