CBSE 10th 12th Result 2025: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं (10th 12th Result) का रिजल्ट जल्द आने वाला है. लेकिन रिजल्ट से पहले सीबीएसई ने एक अहम बदलाव किया है. जिससे छात्रों को फायदा मिलेगा. दरअसल, सीबीएसई ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा से पहले एक नोटिस जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि अब छात्र रिजल्ट के बाद रीचेकिंग से पहले अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी देख सकते हैं. इससे छात्रों को नंबरों की जांच करने और गलती पकड़ने में सुविधा होगी. नोटिस के मुताबिक, सीबीएसई का ये नया नियम 2025 से लागू होगा. इस संबंध में सभी जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई हैं.
सीबीएसई ने पोस्ट रिजल्ट एक्टिविटी में किया बदलाव
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के रिजल्ट से पहले ‘पोस्ट रिजल्ट एक्टिविटी’ यानी रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया में बदलाव किया है. नए नियम के तहत, अगर कोई छात्र अपने नंबरों की दोबारा जांच कराना चाहता है तो पहले उसे अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी मिलेगी. जिसमें वह अपनी उत्तर पुस्तिका में सवालों के जवाब देख सकता है.
ये था सीबीएसई का पुराना नियम
सीबीएसई की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, छात्र अपने मार्क्स वेरिफिकेशन यानी अंक जांच या री-इवैल्युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले के नियम के तहत ये प्रक्रिया अलग थी. पुराने नियमों के तहत पहले नंबर चेक किए जाते थे उसके बाद कॉपी मिलती थी. इसके आखिर में री-इवैल्युएशन होता था. लेकिन बोर्ड ने अब इस नियम को बदल दिया है. बोर्ड ने इस नई व्यवस्था की जानकारी सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर दे दी है. नया नियम साल 2025 से लागू होगा. इससे छात्रों को ज्यादा पारदर्शिता और सही तरीके से अपनी कॉपी चेक करवाने का अवसर मिलेगा.
रीचेकिंग से पहले कॉपी देख सकेंगे छात्र
CBSE के नए नियमों के तहत अब छात्र रीचेकिंग से पहले अपनी कॉपी देख सकते हैं. जिससे उन्हें पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी. छात्र रीचेकिंग या रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी देख सकेंगे. जिससे उन्हें यह समझने में आसानी होगी कि गलती कहां हुई है. उन्हें किस सवाल के लिए कितने नंबर मिले हैं. अगर छात्र को कुछ गड़बड़ी दिखती है तो वे आगे की प्रक्रिया के लिए सही निर्णय ले सकते हैं.
नए नियम से छात्र बिना संदेह के अपनी कॉपी रीचेक या रिवैल्यू करवा सकेंगे. री-वैल्यूएशन के दौरान उत्तरों की दोबारा जांच होती, अगर कोई गलती मिलती है तो नंबर बढ़ भी सकते हैं और नंबर कम भी हो सकते हैं. या नंबरों में कोई बदलाव नहीं हो सकता.