IPL 2025: केवल एक ही मैच के हीरो रहे ये 3 बल्लेबाज, आईपीएल 2025 में अपनी टीम को कर रहे हैं निराश

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने आईपीएल 2025 का पहला शतक लगाया. उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में ये कारनामा किया. राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध मैच में ईशान ये कारनामा करने में सफल रहे.

इस मुकाबले के बाद वह अच्छी पारी खेलने में बुरी तरह नाकाम रहे. यानि 26 वर्षीय खिलाड़ी केवल एक ही मैच के हीरो बनकर रह गए. हालांकि ईशान किशन इस लिस्ट में अकेले नहीं हैं. उनके अलावा भी दो अन्य प्लेयर एक मैच के बाद लगातार आउट ऑफ फॉर्म रहे. जिनमें करुण नायर, आशुतोष शर्मा शामिल हैं.

ईशान किशन

सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को 11.25 करोड़ की मोटी कीमत पर खरीदा. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शतक जड़ ईशान ने अपने चयन को सही ठहराया. आईपीएल 2025 में SRH का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ. हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में ईशान किशन ने 47 गेंदों पर 106 रन ठोके.

उनकी पारी में 11 चौके व 6 छक्के शामिल रहे. साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट इस दौरान 225.53 का रहा. वहीं अगले 10 मैचों की 9 पारियों में ये खिलाड़ी महज 90 रन ही बना सके.

करुण नायर

डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में 50 लाख में खरीदा. उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच खेलने का मौका मिला. 13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रन ठोके.

उनकी पारी में 12 चौके व 5 छक्के शामिल थे. साथ ही इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 222.50 का रहा. इसके बाद अगली 6 पारियों में करुण के बल्ले से केवल 65 रन ही आए.

आशुतोष शर्मा

आशुतोष शर्मा की आईपीएल 2025 में शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. दिल्ली के बल्लेबाज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मैच में अपनी टीम की जीत के हीरो रहे. उन्होंने लोअर मिडिल ऑर्डर में उतरकर 31 गेंदों पर 66 रनों की धुआंधार पारी खेली. जिसमें 5 चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे. अगली 7 पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज महज 113 रन ही बनाने में सफल हो पाए.

Related Articles

Back to top button