IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. 2008 में अपनी पहली व एकमात्र ट्रॉफी जीतने वाली RR ने इस सीजन कुछ ऐसे गलत फैसले लिए हैं, जिसका खामियाजा उसे इस तरह चुकाना पड़ा है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 फैसलों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने राजस्थान का इस सीजन बेड़ा गर्क कर दिया.
रियान पराग को सौंपी कप्तानी
संजू सैमसन की फिटनेस इस सीजन ठीक नहीं रही, जिसके चलते उन्होंने मैच मिस किए और शुरुआती मैचों में बतौर प्लेयर खेले और कप्तानी नहीं की. संजू की गैरमौजूदगी में फ्रेंचाइजी ने रियान पराग को कप्तानी सौंपी और ये फैसला उनके लिए सही साबित नहीं हुआ. रियान की कप्तानी में RR ने इस सीजन 8 मैच खेले, जिसमें सिर्फ वो 2 ही मैचों में जीत दिला पाए, जबकि उनकी कप्तानी में राजस्थान को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इन आंकड़ों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि राजस्थान के लिए रियान को कप्तान बनाने का फैसला गलत साबित हुआ.
फॉर्म में नहीं दिखे खिलाड़ी
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की इस खराब हालत के जिम्मेदार उसके आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज भी हैं. शुरुआती मैचों में यशस्वी जायसवाल से लेकर शिमरॉन हेटमायर तक कोई भी फॉर्म में नहीं दिखा. हालांकि, अब यशस्वी फॉर्म में तो लौट आए हैं, लेकिन काफी देर हो चुकी है और टीम भी बाहर हो गई है. जबकि बाकी के बल्लेबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया.
गलत प्लेयर्स को कर दिया रिलीज
IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 6 प्लेयर्स को रिटेन किया. मगर, उन्होंने जोस बटलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन जैसे बेहतरीन स्पिनर्स को रिलीज करने का फैसला किया, जो वाकई चौंकाने वाला था. बटलर 7 साल बाद इस टीम से अलग हुए और अब गुजरात टाइटंस के लिए रन बना रहे हैं. ऐसे में यदि फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन के दौरान बटलर को रिटेन किया होता, तो वो RR को अच्छी शुरुआत देने में अहम भूमिका निभा सकती थी.