बच्चे देश का भविष्य, शिक्षा उनका अधिकारः ब्रजेश पाठक

लखनऊ।  बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। इन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन बच्चों ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए हर संभव मदद के लिए मैं आश्वस्त करता हूं। यह कहना है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का।

मंगलवार को सदर बाजार स्थित संस्कृत पाठशाला कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित मेधावी विद्यार्थियों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हर बच्चे को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले, यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी एवं कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में संचालित शिक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के जरिए बच्चे देश-दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मधु पटेल व सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में कम्यूटर लैब व अन्य शैक्षिक सुविधाओं की स्थापना हेतु अपनी विधायक निधि का प्रयोग करेंगे। उन्होंने छात्राओं एवं विद्यालय प्रबंधन को आश्वस्त किया कि शैक्षिक सुविधाओं की स्थापना के लिए कोई कमी नहीं रखी जाएगी। गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। प्रबंधक राजीव अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में 60 फीसदी छात्राएं प्रथम श्रेणी एवं 20 प्रतिशत छात्राओं ने 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कार्यक्रम में संस्कृत पाठशाला समिति के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अंकुर अग्रवाल, प्रधानाचार्या, कन्या इंटर कॉलेज उमा खन्ना, प्रधानाचार्या, डिग्री कॉलेज डॉ० रश्मि श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या, एस०पी० पब्लिक इंटर कॉलेज दर्शना राय, प्रधानाचार्य, एस०पी० जूनियर हाईस्कूल कृष्ण कुमार गुप्ता, कैंटोनमेंट बोर्ड के नामित सदस्य प्रमोद शर्मा, प्रताप सिंह वाल्मीकि, आलोक सिंघल एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube