IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते 6 मई को वानखेड़े में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. जहां पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टक्कर गुजरात टाइटंस के साथ हुई. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने वर्षा से बाधित इस मैच को तीन विकेटों से जीत लिया. कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. साथ ही इस धमाकेदार मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में कुछ अहम फेरबदल देखने को मिला.
ऑरेंज कैप रेस में फेरबदल
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. उनके इस सीजन 12 मैचों में कुल 510 रन हो गए हैं.
गुजरात के ओपनर साईं सुदर्शन दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. युवा बल्लेबाज के 11 मैचों में 509 रन हैं. तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के ही शुभमन गिल की एंट्री हुई है. मुंबई के खिलाफ 25 वर्षीय खिलाड़ी ने 43 रन ठोके थे. गिल के अब 11 मैचों में 508 रन हैं.
विराट कोहली नीचे खिसके
ऑरेंज कैप रेस में विराट कोहली अब खिसककर चौथे नंबर पर आ गए हैं. उनके 11 मैचों में 505 रन हैं. वहीं इस मैच से पहले वह पहले पायदान पर मौजूद थे. कोहली ने इस सीजन सबसे ज्यादा 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. 36 वर्षीय खिलाड़ी का ऑसत 63.13 का रहा है. वहीं दिग्गज बैटर ने 143.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इस दौरान वह तीन बार नॉट आउट भी रहे.
नंबर-1 बनने का फिर मौका
विराट कोहली अब आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरेंगे. शुक्रवार 9 मई को ये मुकाबला आयोजित किया जाएगा. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम इसकी मेजबानी करेगा. इस मुकाबले के दौरान कोहली के पास एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में पहले स्थान पर जाने का मौका रहेगा. सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें केवल 6 रनों की दरकार रहेगी.