Operation Sindoor: पाकिस्तान की ‘नापाक’ हरकत, चिकित्सा-शैक्षणिक संस्थानों को भी बनाया निशाना, भारत ने दिया करारा जवाब

Operation Sindoor: भारत का ऑपरेशन सिंदूर जारी है. जिससे पाकिस्तान बौखला गया है. इसी बौखलाहट की वजह से पाकिस्तान भारत पर लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है. पाकिस्तान इन हमलों से रिहायशी इलाकों के साथ-साथ चिकित्सा और शैक्षणिक संस्थानों को भी निशाना बना रहा है. जिसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दी.

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि पाकिस्तान ने शुक्रवार और शनिवार की रात (9 और 10 मई) को स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूलों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर एक निंदनीय और गैर-पेशेवर कृत्य किया है. यही नहीं पाकिस्तान ने भारत में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश भी की.

पाकिस्तानी हमलों में दो अधिकारियों की गई जान

संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय और भारतीय सेना ने भारी तोपखाने, ड्रोन और मोर्टार का उपयोग करके पाकिस्तान के अंधाधुंध हमले में भारतीय नागरिकों के हताहत होने के बारे में भी बताया. मारे गए लोगों में जम्मू-कश्मीर सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी, राजौरी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा का नाम भी शामिल है.

तीन दिनों में दो दर्जन से ज्यादा स्थान पर किए हमले

भारतीय अधिकारियों ने मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पाकिस्तान की हालिया कार्रवाइयों- खासकर पिछले तीन दिनों में पंजाब में एयर बेस स्टेशनों को निशाना बनाने की कोशिशों को ‘उकसाने वाली और उग्रवादी’ के रूप में देखा जा रहा है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ मिलकर खुलासा किया कि पाकिस्तान ने भारत के भीतर 26 स्थानों पर हमले किए और अपने सैनिकों को अग्रिम ठिकानों की ओर जुटाना शुरू कर दिया है.

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल कुरैशी ने कहा कि, “पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर अपनी आक्रामकता जारी रखी है. यूसीएपी ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, गोला-बारूद और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.”

उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और भारी तोपखाने का उपयोग करके नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपना आक्रमण जारी रखा है. कर्नल कुरैशी ने कहा कि, हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करते हुए, पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा, एलओसी और श्रीनगर से नलिया तक 26 स्थानों पर हमला करने की कोशिश की है. हालांकि, भारतीय रक्षा बलों ने अधिकांश मिसाइलों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया है. सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, मिसाइलों ने उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज हवाई ठिकानों को निशाना बनाया है, जिससे कर्मियों को चोटें आई हैं और उपकरणों को नुकसान पहुंचा है.

स्वास्थ्य और शैक्षिक संस्थानों को बनाया निशाना

कर्नल कुरैशी ने ब्रीफिंग के दौरान बताया कि, ‘रात 1:40 बजे, पाकिस्तान की ओर से एक उच्च गति वाली मिसाइल पंजाब में एयर बेस स्टेशन पर निशाना साधकर दागी गई. पाकिस्तान ने एक निंदनीय और गैर-पेशेवर कृत्य में श्रीनगर, उधमपुर, अवंतीपुर हवाई ठिकानों पर स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूल परिसरों को भी निशाना बनाया है.’

उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने के बावजूद, भारतीय रक्षा बलों ने तेजी से और सावधानी से जवाब दिया है, रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है, साथ ही पसरूर और सियालकोट विमानन ठिकानों पर रडार साइटों को निशाना बनाया है, जिसमें भारतीय लड़ाकू विमानों से हवाई लॉन्च किए गए हथियारों का इस्तेमाल किया गया है

Related Articles

Back to top button