जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, त्राल के जंगलों में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सेना, पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।

Related Articles

Back to top button