प्रयागराज : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में शुरू हुई काका इम्पलांट सर्जरी योजना के तहत प्रयागराज जनपद में वित्तीय वर्ष 2024—25 में 8 गरीब दिव्यांग बच्चों को लाभ दिया जा चुका है। यह जानकारी गुरूवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज अशोक कुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद इस योजना को शुरू किया गया। इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे दिव्यांग बच्चों का चयन किया जाता है जो मूकबधिर होते है और उनकी उम्र पांच वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना शुरू होने के बाद दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा प्रयागराज में संचालित आगनबड़ी केन्द्रों के माध्यम से सर्वे कराया गया और ऐसे 8 बच्चों को खोजा गया। जिन्हें अनुभवी चिकित्सकों से जांच कराने के बाद प्रयागराज शहर में संचालित ओझा नर्सिंग होम में सभी बच्चों की सर्जरी करायी गई। जिसके बाद उन सभी बच्चों को स्पीच थिरेपी भी दी गई। जिससे 8 बच्चें अब बोलने लगे। उनके माता पिता अब बच्चों की आवाज सुनने लगे।
प्रयागराज में काका इम्पलांट के लिए दो अस्पतालों का चयन किया गया है। जिसमें से एक मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज से सम्बद्ध स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय और दूसरा टैगोर टाउन में स्थित निजी चिकित्सालय ओझा नर्सिंग होम है। पहली बार इस योजना का लाभ दिलाने के लिए ओझा नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने सफल प्रयास किया।
जाने कैसे मिलेगा लाभ
अशोक कुमार गोतम ने बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से सम्पर्क करके आवेदन कर सकते है। यह आवश्यक है कि दिव्यांग बच्चें के माता पिता की आय एक वर्ष में दो लाख से अधिक नहीं होना चाहिए। बच्चें की उम्र पांच वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।