गोविंदा के साथ अपने रिश्ते पर सुनीता आहूजा ने दिलचस्प किस्सा साझा किया

अपनी फिल्मों और डांसिंग स्टाइल से सबको दीवाना बनाने वाले गोविंदा की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है। हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में रिश्तों के उतार-चढ़ाव और पारिवारिक संघर्षों पर खुलकर बातचीत की। खास बात यह रही कि उन्होंने गोविंदा की मां से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया।

सुनीता ने बताया, “जब मेरी और गोविंदा की शादी हुई थी, तब वह अपने बड़े परिवार के साथ रहते थे। हमारे रिश्ते में कई चुनौतियां थीं, लेकिन मैं उन्हें बेहद प्यार करती थी। आज भी मैं उसी वजह से उनके घर पर रह रही हूं। उनकी मां ने गोविंदा से कहा था, ‘चीची, अगर तुम सुनीता को छोड़ दोगे, तो एक दिन भिखारी बन जाओगे।’ उनकी ये बात मुझे आज भी याद है।”

हाल ही में गोविंदा और सुनीता की शादी टूटने की अफवाहों ने काफी सुर्खियां बटोरीं। मगर सुनीता आहूजा ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता किसकी नजर लग गई है, लेकिन मैं किसी भी हाल में अपने पति को खुद से दूर नहीं जाने दूंगी।” अपने रिश्ते को लेकर सुनीता ने बताया कि उनकी सास ने हमेशा उनका साथ दिया, जबकि मेरे पापा तो मेरी शादी में भी शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने मेरे लिए हॉलैंड में एक लड़का तक पसंद कर लिया था, लेकिन मेरा प्यार सच्चा था। मैं सिर्फ 15 साल की थी, जब मैंने गोविंदा का हाथ थामा था।”

गोविंदा और सुनीता की पहली मुलाकात उस वक्त हुई थी जब गोविंदा बीकॉम की पढ़ाई कर रहे थे और सुनीता 9वीं कक्षा में थीं। सुनीता अपनी बहन के घर रहती थीं, जो गोविंदा के मामा की पत्नी थीं। हालांकि, शुरुआत में हालात थोड़े मुश्किल रहे, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच प्यार गहराता चला गया। इस कपल ने 1986 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और करीब चार साल तक अपने रिश्ते को सबकी नजरों से छुपाकर रखा। आज गोविंदा और सुनीता दो बच्चों, टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा के माता-पिता हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube