कार्बेट टाइगर रिजर्व में भी बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता, नैनीताल-दून चिड़ियाघर में एहतियातन कदम

कार्बेट टाइगर रिजर्व में भी बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। कार्बेट प्रबंधन ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। कार्बेट टाइगर रिजर्व में 260 बाघ समेत शेड्यूल वन के काफी वन्यजीव हैं। ढेला में रेस्क्यू सेंटर भी है, यहां पर प्रदेश में रेस्क्यू किए गए बाघ, तेंदुओं को रखा जाता है।

यूपी में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत का मामला सामने आने के बाद नैनीताल चिड़ियाघर, दून चिड़ियाघर प्रबंधन ने एहतियातन कदम उठाए हैं। निदेशक साकेत बडोला कहते हैं बर्ड फ्लू का कोई प्रकरण नहीं मिला है पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। रेस्क्यू सेंटर में वन्यजीवों के करीब जाने वाले वन कर्मियों को पीपी किट पहनने को निर्देश दिया गया है।

परिसर में संक्रमण नहीं पहुंचे, इसके लिए भी प्रबंधन किए गए हैं। वन्यजीवों को दिए जाने वाले भोजन में सावधानी बरतने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। सीटीआर में कोई भी वन्यजीव बीमार जैसा दिखता है, तो उसकी भी सूचना उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube